Sunday, 1 August 2021

Happy friendship day

खुशी से पहले उसका मन प्रफुल्लित हो उठे
तुम्हें देखकर उसकी बांछे खिल उठे
वही तो दोस्त होता है यार
एक घटना है
किसी दोस्त का घर जल गया
दूसरा दोस्त देखने आया
तो उससे कहा
मैं तो खत्म हो गया
बरबाद हो गया
दोस्त ने पूछा
तुझे तो कुछ नहीं हुआ है
तब सब कुछ सही सलामत है मेरे यार

Happy friendship day

No comments:

Post a Comment