Monday, 22 November 2021

चुप रहने में ही भलाई

आत्म निर्भरता का पाठ पढा
आत्म निर्भर भी हुए
कहीं तो एक कसक रही
कोई मनुहार करें
कोई मनाए
हम भी जिद करें
अपनी बात पर अड जाए
अपनी जिद पूरी करवा के ही माने
यह हम आज तक नहीं कर पाए
माता - पिता की मजबूरी देखा
बचपन में ही समझदार हो गए
उन्हें क्यों तकलीफ देना
ब्याह हुआ
ससुराल में भी डर डरकर रहे
पति से भी कभी रूठ नहीं  पाए
न किसी चीज की मांग कर पाएं
समझौता करते रहे
अपनी जरूरतों से
गलत को भी सही मानते रहें
नजरअंदाज करते रहें
जानती थी
कुछ हासिल नहीं होगा
सिवाय ताने के
सो चुपचाप रही मन मारकर
जिंदगी के इस पड़ाव पर भी चुप
बच्चे सयाने हो गये
पढ लिख गए
वे भी कहते हैं
तुम्हें क्या पता
चुप बैठो
फालतू बात मत बोलो
शादी के बाद बहू - दामाद से भी डरकर रहना
कोई बात का बुरा न लग जाए
संभल कर रहें
क्योंकि बच्चों की जिंदगी का सवाल है
जमाना बडा खराब है
ऐसे ही समय बीत गया समझदारी में
आगे भी चुप रहने में ही भलाई।

No comments:

Post a Comment