Thursday, 11 November 2021

जय हो छठी मैया की

भगवान भास्कर मेरे दिल के बहुत करीब रहे हैं
सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों ही मुझे प्रिय है
एक उदय होते हुए
दूसरा अस्त होते हुए
प्रभात और संध्या
यही तो है जीवन दर्शन
छठ मैया का पूजन यह तो बिहार से शुरू हुआ और आज सारे जगत में फैल गया है
अब तो हमारे उत्तर प्रदेश में भी छठ मैया की पूजा जोर - शोर से होती है
कुछ सीमा के राज्य कुछ पडोसी राज्य की बेटियां इनके माध्यम से आया
उगते हुए सूर्य के साथ-साथ डूबते हुए सूर्य को भी अर्घय  देना
सामान्य मनुष्य और खेत से जुड़ी चीजे प्रसाद रूप में
बांस , गन्ना ,नारियल,  ठेकुआ और भी न जाने कितना
छठी मैया से यही प्रार्थना है
माँ हम पर और हमारे परिवार पर कृपा करें
हम उतना तप और कठिन व्रत तो नहीं कर सकते
श्रद्धा है भक्ति है
आपकी कृपा बनी रहें अगले साल तक फिर
भगवान भास्कर के दर्शन तो हर रोज होते हैं पर साल के यह दिन खास हैं
हंसी  - खुशी आपका दर्शन हो
सब खुशहाल रहें
यही कामना आपके चरणों में
जय हो छठी मैया की🙏🙏🙏🙏🌹🌹

No comments:

Post a Comment