Tuesday, 21 December 2021

गलती करना

गलती करना मानव स्वभाव
मनुष्य गलतियों का पुतला है
इतनी लंबी जिंदगी
गलती तो हो ही जाती है
यही गलतियाँ हमें सिखा जाती है
जीने की राह दिखा जाती है
कर्म करना है तब गलती भी होगी ही
हाँ यह दिगर बात है
हम उससे कुछ न सीखे
तब यह गलत बात है
गलती करना यह कोई अपराध नहीं
कोई पाप नहीं
जाने - अंजाने हो ही जाती है
समय पर संभल जाए
पश्चाताप कर ले
सबक ले ले
अपने को सुधार ले
तब कोई समस्या नहीं
गलती करते रहिए
सीखते रहिए
अनुभव करते रहिए
नित नया दिन
नित नया जीवन

No comments:

Post a Comment