Sunday, 5 December 2021

विश्व मिट्टी दिवस

विश्व मिट्टी दिवस
आओ अपनी मिट्टी का सम्मान करें
पेड़ लगाकर उसका श्रृंगार करें
इस मिट्टी में जन्मे हम
इस मिट्टी में खेले हम
इस मिट्टी ने हमको दुलराया
बडे प्रेम से गोदी में ले सहलाया
हमारा भरण-पोषण सब इसके जिम्मे
तभी तो है इसको बचाने की हमारी जिम्मेदारी
जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ निभाती
माता है यह हमारी
सबसे प्यारी
इससे जीवन चलता हमारा
सांसों की डोर बंधी इससे
तब तो इसकी सांस भी चलती रहे
इस खातिर इसे संवारे और सजाए
पेड़ और पौधे लगाए

No comments:

Post a Comment