Monday, 13 December 2021

वाह क्या बात है

वाह क्या बात है
अभी तक तो एंकर को चीखते - चिल्लाते देखा था
किसी की जम कर खिंचाई करते हुए देखा था
उल्टा-पुल्टा बोलते हुए देखा था
जम कर पक्षपात करते हुए देखा था
आजकल नेशनल टेलीविजन पर यही सब हो रहा है
निष्पक्ष पत्रकारिता कहीं दिखाई नहीं दे रही
सब मीडिया दलाल का काम कर रही है
आज तो हद हो गई
पी कर एंकरि करते हुए
वह भी सेना के जवानों की मृत्यु की खबर के समय
हद हो गई है
अब तो सीधे - सादे , सच्चे और ईमानदार का इस फील्ड में गुजारा नहीं है
यहाँ  भी जोड तोड चलती है
जम कर पॉलिटिक्स चलती है
ये लोग पत्रकारों के भेष में एक कुशल राजनेता है
तभी तो कुछ ईमानदार पत्रकारों की पूछ नहीं है
वे कहीं नजर नहीं आ रहे
ये चीखने - चिल्लाने  और चापलूसी करने वाले पत्रकारिता  जगत पर हावी है
ईमानदारी का तो जमाना ही नहीं
जब  भ्रष्ट और बेईमान
तब तुम्हारी पूछ और पहुँच
कितना गिरेगा हमारा मीडिया
शराबी भी अब लडखडाते बोलेगा
लोग सुनेंगे
अब तो समाचार , समाचार न रह मनोरंजन का साधन
हर खबर बेमिसाल और ब्रेकिंग
क्राइम पेट्रोल जैसा सीरियल दिखता है
समाचार छोड़ सब है
एकदम मिर्च- मसाला के साथ
कहेंगे
वाह क्या बात है

No comments:

Post a Comment