Monday, 20 December 2021

अपना घर तो घर होता है

मायका कितना भी अच्छा हो
कितना भी प्यारा हो
कितना भी समृद्ध हो
कितना भी अपनापन हो
तब भी वह अपना नहीं लगता

अपना घर ही घर होता है
कुछ समय के लिए ठीक है
दो - चार दिन चल जाएंगे
पर हमेशा के लिए तो नहीं
अपने घर पर अधिकार
मायके में रहना एहसान

यह अपना नहीं
यह एहसास तो कभी जाता ही नहीं
दूसरे तो हैं ही
बोलने वाले और पूछने वाले की तो बात ही छोड़ दे
हमारा स्वयं का मन भी कहाँ चैन से बैठता है
वह बार-बार सवाल करता है
जताता है
यह तुम्हारा घर नहीं

बाप की बात कुछ और है
वहाँ हक हैं
उनके न रहने पर वह भी खतम
यह किसी एक की बात नहीं
दुनिया का नियम है
तभी कहते हैं न
अपना घर तो घर होता है
सबसे प्यारा होता है

No comments:

Post a Comment