सबकी प्रश्नों की लग गई झडी
क्या हुआ है ???
बेटा या बेटी
हमें तो कोई फर्क नहीं
जो भी हो
जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें
भगवान की नियामत बरसे
उसका धन्यवाद
उसने माँ की झोली तो भरी
नजर न लगे नन्हीं जान को
नजरिया सकरात्मक हो
एक हंसी और रूदन से
सबका मन हर्षित हो
वह संतान तो प्यारी ही है
खानदान की वारिस है
No comments:
Post a Comment