Wednesday, 2 February 2022

बेटा या बेटी

मेरे घर में आया एक नन्हा मेहमान 
सबकी प्रश्नों की लग गई झडी 
क्या हुआ है ???
बेटा या बेटी
हमें तो कोई फर्क नहीं 
जो भी हो
जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहें 
भगवान की नियामत बरसे
उसका धन्यवाद 
उसने माँ की झोली तो भरी
नजर न लगे नन्हीं जान को
नजरिया सकरात्मक हो
एक हंसी और रूदन से 
सबका मन हर्षित हो
वह संतान तो प्यारी ही है
खानदान की वारिस है

No comments:

Post a Comment