जो जैसा है वैसा ही दिखाता है
सबसे छुपा लो अपना चेहरा
अपनी असलियत
आईने से नहीं बच सकते
कितना भी मेकअप कर लो
कोई भी मुखौटा ओढ लो
उसके सामने सब सच
यही तो है
जो किसी से डरता नहीं
फूटे आईना में देखना अपशकुन माना जाता है
उसे घर में नहीं रखना चाहिए
सही भी तो है
जब अपना असली रूप देखना है
तब पूरा देखो
टुकडे टुकड़े में नहीं
वैसे तो न जाने कितना समय आईने के सामने गुजारा जाता है
कभी फुरसत में हो तो
उसके सामने बैठ जाए
कुछ समय दे
आराम से जल्दबाजी में नहीं
सोचे अपने बारे में
सबका उत्तर मिल जाएगा
क्योंकि आईना कभी झूठ नहीं बोलता
No comments:
Post a Comment