Tuesday, 26 April 2022

हंसते रहें

हंसो खूब हंसो
मुस्कुराओ जम कर मुस्कुराओ
खिलखिलाओ इतना कि दूर तक खनके 
यह सब इतना आसान नहीं 
लेकिन मुश्किल भी तो नहीं 
असंभव तो बिल्कुल नहीं 
कुछ लगता भी नहीं 
न पैसा न समय
हाँ इससे बहुत कुछ लाभ
एक हल्की सी मुस्कान 
सामने वाले का दिल जीत लेती है
एक हंसी रगों में खून का संचार कर देती है
एक खिलखिलाहट बोझिल वातावरण को हल्का बना देती है
हंसी की सुमधुर लहरे सबको तरंगित कर जाती है
किसी अजनबी को भी अपना बना सकती है
दुश्मन से भी दोस्ती करवा सकती है
जब इतना सब गुण इसमें 
तब क्यों न हंसें जी भर कर 
हंसते रहें 
मुस्कराते रहें 
खिलखिलाते रहें 
जीवन का लुत्फ उठाते रहें 
आई रे आई हंसी  
      आई रे
सबके मन को भायी रे

No comments:

Post a Comment