Saturday, 22 July 2023

मणिपुर में हुआ तो और भी जगह

सब एक - दूसरे पर दोषारोपण करने में  लगे हैं 
अपनी सफाई देने में लगे हैं 
मणिपुर में हुआ तो क्यों बवाल
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हुआ है
क्या हुआ क्या नहीं हुआ
जो हो रहा है 
उस पर तो कार्रवाई हो
मैं बडा अपराधी 
तुम छोटा अपराधी
अपराधी तो हुआ ना
फिर मेरे ऊपर ऊंगली मत उठाओ
अरे यहाँ यह सब छोड़ों 
बेटी बचाओ
नारी की अस्मिता की रक्षा करों 
तर्क - वितर्क छोड़ एक्शन लो
एक सौ चालीस करोड़ की दुहाई नहीं चाहिए 
उनकी रक्षा की जिम्मेदारी चाहिए 
फलाने समय यह हुआ
ढिकाने समय यह हुआ 
गढ्ढा किसने किया 
यह सब बाते बेमानी 
मगर मच्छ के ऑसू नहीं बहाना हैं 
न इतिहास में जाना है
वर्तमान को देखो
अपनी जवाबदेही समझो
टेलीविजन पर बैठकर तर्क देकर सही सिद्ध नहीं किया जा सकता
असलियत तो है वह रहेंगी
मणिपुर है भारत के नक्शे में 
वहाँ की जनता भी वोट करती है
चुनाव प्रचार वहाँ भी किया जाता है
उनका रखवाला  कौन ??

No comments:

Post a Comment