मुझे अकेला पन महसूस नहीं होता
जी भर कर लाड लडाता है
इसकी वजह से मैं सुरक्षित महसूस करता हूँ
यह अपना तो नहीं पर अपनापन है
यह बोल नहीं सकता
पर जता देता है
इस पर मैं ऑख मूंद कर विश्वास कर सकता हूँ
यह संकट की घड़ी में डट कर खडा होता है
यह खतरे को दूर से ही सूंघ लेता है
अजनबियों के लिए यह काल होता है
यह मेरे जैसा नहीं है
न हमारे में से कोई है
हमसे अलग है
तब भी प्यार है
समझ ही गए होंगे
यह कौन है
यह है मेरा डाॅगी
No comments:
Post a Comment