शक नहीं विश्वास है
गलत नहीं सही है
बुरा नहीं अच्छा है
झूठ नहीं सच है
इतना तो पता होना चाहिए
कौन क्या है
अगर नहीं तो बातें बनाना
सुनी - सुनाई बातों पर यकीन करना
किसी को कुछ भी ठहरा देना
आपके कारण किसी की जिंदगी प्रभावित हो
जाने - अंजाने आप यह तो नहीं कर रहें
थोड़ा ठहर जाओ
विचार कर लो
बुद्धि दी है ईश्वर ने
उसका तो उपयोग कर लो
किसी के कहने से चलना
सोचना , करना
आप गुलाम नहीं है
हाँ में हाँ मिलाना
प्रतिरोध नहीं कर सकते ठीक है
गलत बातों में सहभागी नहीं हो ।
No comments:
Post a Comment