Sunday, 10 September 2023

सहभागी किसमें??

घमंड नहीं गर्व है
शक नहीं विश्वास है
गलत नहीं सही है
बुरा नहीं अच्छा है
झूठ नहीं सच है
इतना तो पता होना चाहिए 
कौन क्या है
अगर नहीं तो बातें बनाना 
सुनी - सुनाई बातों पर यकीन करना
किसी को कुछ भी ठहरा देना
आपके कारण किसी की जिंदगी प्रभावित हो
जाने - अंजाने आप यह तो नहीं कर रहें 
थोड़ा ठहर जाओ
विचार कर लो
बुद्धि दी है ईश्वर ने
उसका तो उपयोग कर लो
किसी के कहने से चलना
सोचना , करना
आप गुलाम नहीं है
हाँ में हाँ मिलाना 
प्रतिरोध नहीं कर सकते ठीक है
गलत बातों में सहभागी नहीं हो ।

No comments:

Post a Comment