Monday, 5 February 2024

जिंदगी का साथ

जिंदगी तूने सितम ढाए 
जख्म दिए अनगिनत 
हम सब भूल गए 
वक्त के साथ
आगे बढते रहे
तुझे प्यार करते रहे
हम तुझसे जुड़े हैं 
क्या शिकवा क्या शिकायत
कभी खुशी देती है अनगिनत 
अगले ही पल गम भी
भरोसा रहता है
यह पल भी चला जाएंगा 
आशा रहती है
चलो कल अच्छा होगा
बुरा वक्त गुजर जाएंगा 
हमें तो तेरा साथ निभाना है
तेरे साथ ही रहना है
गाना है ना
हम हर फिक्र को धुंए में उड़ाते चले गए 
जिंदगी का साथ निभाते चले गए। 

No comments:

Post a Comment