Wednesday, 25 December 2024

अलविदा दिसम्बर Merry Christmas

नया साल का आगाज होने ही वाला है
हर साल पिछले से बेहतर हो 
सबकी इच्छा - आंकाक्षा यही रहती 
शुरुआत तो जनवरी करती है
पर सारा दोष आते - आते दिसम्बर के मत्था
यह उसी तरह
जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हुआ 
मान लो टेलीविजन 
आखिरी बार रिमोट जिसके हाथ 
उसी पर खराब करने का तोहमत 
जबकि बीच बीच में बिगाड़ लंबे समय से 
कैसे ही यह दिसम्बर बीते 
बेचारे के जाने के दिन गिने जा रहे 
स्वागत अच्छी तरह से 
बिदा भी अच्छी तरह से हो 
धन्यवाद के साथ 

No comments:

Post a Comment