Tuesday, 13 October 2015

कलाकार और साहित्यकार हर सीमा से परे होते हैं

सुधीन्द्र कुलकर्णी के मुख पर कालिख पोती गई जो नहीं होना चाहिए था
एक पाकिस्तानी लेखक की किताब के विमोचन के विरोध में
आखिर क्यों इतनी नफरत
लेकिन अगर सीमा पर गोलीबारी होती रहे और हमारे सैनिकों के सर काटे जाय तो हम संगीत और गजल का आनन्द कैसे ले सकते है
और यह लेखक तो मिनिस्टर भी रह चुके है
इन लोगों को भी सोचना चाहिए
भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट का खेल खेल नहीं होता है जंग होता है
मर मिटने का प्रश्न होता है
कभी पाकिस्तानी झंडे फहराए जाते है
कभी मिठाइयॉ बॉटी जाती है
यह तो जख्मों पर नमक छिडकने जैसा है
कलाकार ,कलाकार होता है
आज भी शेक्सपियर और टालस्टाय को हम पढते है
आज भी महात्मा गॉधी को शांति और अहिंसा के पुजारी के रूप में सारा विश्व जानता है
तसलीमा नसरीन को पनाह दी जाती है
पर कब तक?
यह पाकिस्तान का इतिहास रहा है जब जब शॉति और समझौते के लिए प्रयत्न शुरू किया गया
तब तब गोली बारी हुई
यह एक अच्छी बात हुई कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्र्द फडनवीस ने सुरक्षा व्यवस्था कर विमोचन करवा दिया
सरकार ने अपना काम किया पर पाकिस्तान को भी सोचने की जरूरत है
वहॉ से लोग इलाज के लिए आते हैं
लोगों की आपस में रिश्तेदारी है फिर यह खुन खराबा क्यों.

No comments:

Post a Comment