Friday, 4 March 2016

मॉ ही नहीं पिता का भी योगदान जीवन में अमूल्य

माता नऊ महीने बच्चे को पेट में रखती है अपने रक्त मॉस से उसका सींचन करती है
मॉ के बिना तो विश्व की कल्पना ही नहीं की जा सकती
ईश्वर से भी बडी मॉ की जगह मानी जाती है क्योंकि उनको भी तो अवतरित होने के लिए मॉ की कोख का सहारा चाहिए
मॉ की ममता और महानता का तो बखान हुआ ही है
पर पिता उसकी महानता
जन्म देती जरूर है मॉ पर पिता उसकी जिंदगी बनाने के लिए क्या नहीं करता
फिर वह चाहे मेहनत ,मजदूरी हो या बेटी के द्वार पर सर झुकाता हुआ
या फिर उसकी पढाई के लिए अपनी जन्मभर की पूंजी लगाना या खेत गिरवी रखना
राम के वियोग में राजा दशरथ ने प्राण तजे थे
यह साबित करता है कि पिता की भूमिका संतान के जीवन में क्या मायने रखती है
उसकी छत्रछाया में निश्चिंत होकर जीता है
क्योंकि सारा भार वह स्वंय हरण करता है
अपने ऑसुओं और दूखो को छिपाता पिता
कहीं भी मॉ के योगदान से कम नहीं ऑका जा सकता

No comments:

Post a Comment