Friday, 17 June 2016

ऑसू - हर दम साथ निभाता

हम ऑसू है हर दम साथ निभाने वाला
जब कभी मन उदास हो ,छलक ही जाते हैं
खुशी हो तब भी भर आते हैं
अपनों की याद आए तब बह ही जाते हैं
छिपा कर लाख कोशिश हो तब भी
हम जी हल्का करने का साधन है
कोई भी साथ न हो पर मैं तो हमेशा पलकों पर ही रहता हूँ
अकेलेपन और तन्हाई का सहारा है
अपने जज्बात को बिना कहे समझाना मेरा काम
जहॉ शब्द नहीं वहॉ ऑसु काम कर देते हैं
मैं पवन नहीं जो उड जाउ.
मैं मौसम भी नहीं जो बदल जाउ
मैं वाष्प भी नहीं जो बादल बन जाउ
मैं बर्फ भी नहीं कि थोडी गर्मी से पिघल जाउ
मेरा तो कोई अंत नहीं
हर घडी साथ निभाता
सुख- दुख मे, जीवन - मरण में
जन्म के साथ ही आता हूँ
समाप्त होने तक रहता हूँ
कभी अकेला नहीं छोडता
मैं तुम्हारा साथी ऑसू जो हूँ

No comments:

Post a Comment