Wednesday, 10 August 2016

मोदी जी आप आपको गोली नहीं विकास करना है

मारना है तो मुझे गोली मारो ,यह कथन है प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी का
आपकी जान इतनी सस्ती नहीं है
गोली खाने के लिए नहीं विकास के पथ पर ले जाने के लिए है आपका जीवन
जनता की आशा और विश्वास है आप
जनता की अपेक्षा पर खरा उतरना है आपको
गोली खाना नहीं बल्कि दलित अत्याचार को रोकना है
गौ रक्षा के नाम पर हो रहे अन्याय को बंद करना है
हिन्दू - मुस्लिम विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा
कश्मीर की समस्या सर उठा रही है
सारे देश का माहौल बिगड रहा है
इस चिंगारी को भडकने के पहले ही खत्म कर. दिया जाय
वैष्णव जन तो तेने कहिए और हरिजन कहने वाले गॉधी के और आपके भी गृह प्रदेश गुजरात से शुरू हुई यह ज्वाला पूरे भारत को अपनी चपेट में न ले ले
सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढिए
विकास के पथ पर भारत को ले जाना है
विनाश के पथ पर नहीं
विश्व विजेता बनना है और चमकता सितारा बनकर उभरना है देश को
यह सब तभी संभव होगा कडे कदम उठाए जाय
बिना किसी लाग - लपेट के
बुराई को खत्म किया जाय
इन समाजकंटकों को पनपने के पहले ही खत्म किया जाय
और यह सब आपको करना है

No comments:

Post a Comment