Sunday, 21 August 2016

तीज लेकर आया खुशियों की सौगात

आया तीज का त्योहार
लाया खुशियों की सौगात
सुहागिने व्रत करेगी
शिव- पार्वती की आराधना होगी
हाथों पर मेंहदी रचा रही
पैरों में महावर लगा रही
आज शिवजी को मनाना है
अपने सुहाग की सलामती चाहना है
कुवांरियों को भी मनचाहा पति पाने की लालसा
वह भी व्रत करेगी
कोई निराहार तो कोई फलाहार
ब्राहणों की चांदी होगी
सुहाग का सामान उपहार में मिलेगा
क्या अमीर क्या गरीब
सबकी यही कामना
पति सलामत रहे अपना
पेडों पर झूले पडेगे
कजरी गाइ जाएगी
सब सुहागिने इकठ्ठा होगी
भोलेबाबा के दरबार में
गौरीशंकर की कृपा पाने
पति से ही तो पत्नी का मान है
एक उसका साथ मिले तो सारे संसार की परवाह नहीं
एक प्यार और विश्वास पत्नी की दुनियॉ को कर दे आबाद
हर गौरी को भोलेशंकर मिले
हर रिश्ते में प्यार की बौछार हो
पति सलामत तो जग सलामत
गौरीशंकर का मिले वरदान
हर नारी का अमर रहे सुहाग

No comments:

Post a Comment