Saturday, 20 August 2016

राजीव गांधी

आज राजीव गांधी की जयंती है
देश केे सबसे युवा प्रधानमंत्री
पेशे से पायलट
राजनीति का कोई अनुभव नहीं
छोटे भाई संजय की मृत्यु के बाद मॉ इंदिरा के कहने पर राजनीति में आए
राजनीति के नौसिखिए खिलाडी
पर नियति की विडंबना
मॉ इंदिरा की उनके ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या.
राजीव गांधी को प्रधानमंत्री पद सौंपना
अपने से बडे और दिग्गज नेताओं के साथ तालमेल
साथ ही अपने नौजवान साथियों को राजनीति में लाना
नई सोच के साथ राजनीति
भारत को २१ वीं सदी में ले जाने का सपना
आई टी क्रांति यह राजीव की देन है
आज भारत आई टी का हब बनता जा रहा है
कम्प्युटर ,लेपटॉप ,नेट से जुडना
यह उनके प्रयत्नों का फल
मिस्टर क्लीन कहे जाने वाले राजीव को उनके विरोधी
भी पसन्द करते थे
सौभ्य और मुस्कराता चेहरा
शालीन पर धीरे- धीरे राजनीति के माहिर खिलाडी बन गए
विपक्ष में बैठकर भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाया
पर भारत की यह विडंबना या दुर्भाग्य कि हमारा यह युवा नेता मौत के घाट उतार दिया गया
चुनाव प्रचार के दौरान मानव बम का इस्तेमाल कर हत्या कर दी गई
आज अगर राजीव होते तो शायद वर्तमान कुछ और होता.

No comments:

Post a Comment