आज राजीव गांधी की जयंती है
देश केे सबसे युवा प्रधानमंत्री
पेशे से पायलट
राजनीति का कोई अनुभव नहीं
छोटे भाई संजय की मृत्यु के बाद मॉ इंदिरा के कहने पर राजनीति में आए
राजनीति के नौसिखिए खिलाडी
पर नियति की विडंबना
मॉ इंदिरा की उनके ही अंगरक्षकों द्वारा हत्या.
राजीव गांधी को प्रधानमंत्री पद सौंपना
अपने से बडे और दिग्गज नेताओं के साथ तालमेल
साथ ही अपने नौजवान साथियों को राजनीति में लाना
नई सोच के साथ राजनीति
भारत को २१ वीं सदी में ले जाने का सपना
आई टी क्रांति यह राजीव की देन है
आज भारत आई टी का हब बनता जा रहा है
कम्प्युटर ,लेपटॉप ,नेट से जुडना
यह उनके प्रयत्नों का फल
मिस्टर क्लीन कहे जाने वाले राजीव को उनके विरोधी
भी पसन्द करते थे
सौभ्य और मुस्कराता चेहरा
शालीन पर धीरे- धीरे राजनीति के माहिर खिलाडी बन गए
विपक्ष में बैठकर भी अपनी क्षमता का लोहा मनवाया
पर भारत की यह विडंबना या दुर्भाग्य कि हमारा यह युवा नेता मौत के घाट उतार दिया गया
चुनाव प्रचार के दौरान मानव बम का इस्तेमाल कर हत्या कर दी गई
आज अगर राजीव होते तो शायद वर्तमान कुछ और होता.
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 20 August 2016
राजीव गांधी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment