हर महिला की प्रवृति होती है सबसे छुपा कर जमा करने की
पैसे जमा करवाने पर कोई कारवाई न हो
यह कहना है समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह का
और कुछ दिनों के लिए राहत दी जाय
बात गौर करने लायक भी है
हमारे यहॉ औरते ,पति और घरवालों से छिपाकर रखती है
रोज पति के जेब से कुछ निकाल कर जोड- जोड कर गहने भी बनवा लेती है
यह चोरी नहीं बचत है एक प्रकार
हमारे यहॉ कहावत है
संपत्ति का सिंगार ,विपत्ति का आधार
गहना होता है
और भारतीय महलाओं का गहना प्रेम सर्वविदित है
इसके अलावा दाल के डिब्बे
गहने के डिब्बे
तकिए ,गद्दे के नीचे,साडी के कवर,बक्से
ताकि किसी की नजर न पडे
हमारे यहॉ तो कभी- कभी कामकाजी महिला पति के ऊपर ही आधारित रहती है
उनका वेतन लेकर कुछ खर्चें के लिए दे दिया जाता है
महिलाएं घरखर्च में कटौती कर और कोर- कसर कर पैसे जमा रखती है
ताकि बुरे वक्त में काम आए
मुलायम सिंह का यह कहना कि वह पैसा बरसों से जमा कर रही हो
जो अब एक बडी रकम हो गई हो
हर महिला को कुछ छूट मिलना ही चाहिए
इस पर भी विचार करना है
और गरिब और मजदूर वर्ग का भी ध्यान रखना है
कुछ ने तो बैंक ने देखा भी नहीं है
रोज कमाना और खाना उनकी दिक्कतों को भी तव्ज्जों दिया जाय
काला धन पर नकेल कसी जाय पर औरों का भी ध्यान रखा जाय
अमीर चिंता के मारे न सो पाएगे
और गरिब कही भूख से तो नहीं???
No comments:
Post a Comment