Friday, 18 November 2016

स्वार्थी दुनियॉ की रीत निराली

इस स्वार्थी दुनियॉ की रीत निराली
जिसकी लाठी उसकी भैंस
बलशाली से ही डरते हैं सब
आप कितने भी अच्छे हो
पर डर का ऐसा डर कि सब की बोलती बंद
नम्रता और शीलता रह जाती है देखती
खौफ निर्माण करने वाले को उत्तर देने मे भी डर
नम्र को प्रश्न पर प्रश्न पूछना
जब तक कि वह उल्टा न बोल दे
मजबूर कर देना
उत्तर देने पर ,हाथ उठाने पर
ईमानदार को बेईमान
नम्र को कठोर
सीधे- सादे को कपटी का जामा पहनाती है
कभी  - कभी यही स्वार्थी दुनियॉ
पर जब वह बोलता है तो
अच्छे- अच्छों की बोलती बंद कर देता है
क्योंकि उसने यह स्वेच्छा से यह सब नहीं
मजबूरी में स्वीकार किया है
और जब मजबूरी बोलती है
तो किसी को नहीं छोडती है

No comments:

Post a Comment