Monday, 3 July 2017

नए जमाने का कौवा

एक कौवा था ,गर्मी के दिन थे ,उसे खूब प्यास लगी थी
वह एक घर की खिडकी पर जाकर बैठ गया
पानी का घडा सामने दिख रहा था
पर लाचार था क्योंकि घर की गृहणी सामने खडी हो खाना बना रही थी
उसने एक युक्ति सोची
गृहणी का ध्यान भटकाने के लिए
वह सामने पडा चम्मच ले उडा और खिडकी से नीचे गिरा दिया
गृहणी ने देखा ,मारने को झपटी
पर तब तक कौवा अपना काम कर चुका था
गृहणी चम्मच लेने नीचे गई
कौवे को मौका मिला पानी पीने का
पर यह क्या??
घडा आधा ही भरा था ,अब क्या करे??
पर वह अपने पूर्वजों की तरह नहीं था कि कंकड लाकर डाले
पानी ऊपर आने के लिए
उसने मटके को जोर लगाकर गिरा दिया
और जी भर कर पानी पी लिया
तथा उड गया

No comments:

Post a Comment