Monday, 7 May 2018

कौन देगा चुल्लू भर पानी

दादी बूढी हो चली थी
बेटा-बहू दूर शहर.मे थे
दादी के साथ बुआ रहती थी
उनके बच्चे भी उनको मानते थे
साथ मे जो रह रहे थे
बेटा जब आता दादी गदगद हो जाती
उनके बच्चों को गले लगाती
लाड़ करती
जो स्वाभाविक भी था
पर जब वह यह कहती
यही तो मुझे चुल्लू भर.पानी देगे
बेटी तो दूसरी जगह की है
उनके बच्चों का मुंह उतर जाता
यह बात बुरी तो लगती
सेवा बेटी करें
उस पर यह सोच

No comments:

Post a Comment