Friday, 4 May 2018

जिन्ना और जंग

मोहम्मद अली जिन्ना का नाम याद आते ही विभाजन स्मरण हो आता है
आजादी के बाद भारत का दो टुकड़ा होना यह उनकी ही देन है
हिंदुस्तान को यह दंश सहना पडा
अंग्रेज अपनी नीति मे कामयाब हुए
हिन्दू -मुस्लिम दंगे शुरू हुए
पाकिस्तान के निर्माता जिन्ना ने जो यह बीज बोया था
उसकी कसक अभी खतम नहीं हुई है
वह कटूता दिन पर दिन बढ रही है
भाई -भाई मे अलगाव कराया
आज एक , दूसरे के सबसे बडे दुश्मन हैं
उनके नाम पर फिर विवाद
इसकी जरूरत क्या है

No comments:

Post a Comment