Sunday, 3 June 2018

बारिश की फुहार

कब से थी मौसम से गुजारिश
कब आएगी बरखा बहार
कब पड़ेगी पानी की फुहार
कब होगी रिमझिम बरसात
कब हम बन जाएंगे बच्चे
कब लौटेगा हमारा बचपन
कब हम प्रियतम के हाथों मे हाथ डाल
बरखा की बूंदों को महसूस करेंगे
छाते की ओड़ मे सारी दुनिया से बेखबर
कब हम मनमोहक दृश्य को निखरेंगे
घर बैठ काम से छुट्टी ले
चाय-पकौड़े का आनंद लेंगे
कब हम कांपते -लरजते हाथों से
बरखा की बूंद समेटने का प्रयास करेंगे
बरखा रानी आज पधारी है
हर उम्र की याद साथ लाई है
धरती को तृप्त कर रही है
हरियाली की सौगात साथ मे देती
तन-मन पर छा जाती है
स्वयं तो मौज उडाती
हमकों भी मनमौजी बना जाती है
फकृति झूमती
मोर नाचता
काले बादल उमड़ -घुमड़ कर आते
रह-रह बिजली चमकती
सब कुछ धो जाती
वातावरण को स्वच्छ कर जाती
नदियां मन भर उफनती
कुएं बाहर आने को मचलने
झरने अपनी रफ्तार पकडते
समुद्र भी खूब उछलता
कहता तुम भी सीमा तोड़ बाहर आओ
बरखा रानी पधारी है
जी भर स्वागत करो

No comments:

Post a Comment