Tuesday, 3 July 2018

याद आई वह सुहावनी बरसात

खिड़की मे बैठी बरसात को निहार रही
कुछ बूंदे अंदर आने को बेताब
हाथ बाहर निकाल पकड़ने का प्रयत्न
पर कहाँ वह हाथ आती
फिसल -फिसल जाती
मानो चिढ़ाती कह रही
अब न वह समय रहा न उम्र
बचपन के सुहावने दिन
वह धमालमस्ती
भीगना -भिगोना
बारिश का पानी रोप कर पीना
मुंह ऊपर कर गटकना गिरती बूंदों को
वह काँलेज बंक करना
वह इधर -उधर घूमना
वह मटर गस्ती
भीगना -खिलखिलाना
छाता उड़ाना
समुद्र किनारे लहरों संग खेलना
वह अब याद है
यादों के झरोखों से झाँकते
बीते समय को याद करते
बैठे हैं तक रहे हैं
मौसम की छटा तो वही
पर हम तो वह नहीं

No comments:

Post a Comment