Sunday, 3 February 2019

हर मसाला है खास

मसालों मे भी सीख
गरम मसाले बहुत से मसालों को मिलाकर
हर मसाले का अपना गुणधर्म
हर मसाले की अपनी तासीर
सबका स्वाद भी भिन्न भिन्न
आकार और रचना मे फर्क
कोई छोटा कोई मोटा
कोई गोल कोई चपटा
कोई कड़वा कोई कसैला कोई ठंडा कोई पाचक
यह गरम क्यों
समझ नहीं आया
शायद शरीर को एनर्जी देता है
खाने का जायका बदल देता है
भोजन स्वादिष्ट बना देता है
सब मसाले का अपना अलग अलग असतित्व
समूह मे मिल जाता है
अपने को आत्मसात कर लेता है
तब अलग तो नहीं
पर सबके साथ मिलकर जायकेदार
यानि वह मिलनसार भी है
जब अकेले की जरूरत तब अकेले ही काफी
जब सबके साथ तो सबके साथ
चाय हो या गरम पानी
दाल हो या सब्जी
शाकाहार हो या मांसाहार
हर खाने को टेस्टी
बीमारी हारी मे भी
शादी ब्याह मे भी
सर्दी खांसी मे भी
सौंदर्य की बात हो
दर्द पीड़ा हो
सदियों से मनुष्य के इर्दगिर्द
तभी तो है हर मसाला खास

No comments:

Post a Comment