Thursday, 14 February 2019

Happy Valentine's day

प्यार ही प्यार
सर्वत्र ही प्यार
हर रिश्ते मे प्यार
हर जीव से प्यार
प्यार मे ही करूणा और दया समाए
प्यार ही से जीवन संचालित
प्यार है तो जीवन सरस
प्यार ही मे त्याग
प्यार का भंडार बहुत बड़ा
इसके अनेकों स्वरुप
प्यार दिखता नहीं
महसूस होता है
जीवन की धुरी ही प्यार के इर्दगिर्द
माता से शुरू हुआ प्यार
इतना असीम कि
हम इसे जिंदगी भर बांटते रहे
हर पल-क्षण बांटते रहे
यह कम कभी नहीं होता
दिनोंदिन निखरता जाता है
प्यार लोगों को एक -दूसरे के करीब लाता है
सारी दूरियाँ मिटा डालता है
अपना बना डालता है
प्यार करना ही मानव का सबसे बड़ा धर्म और कर्म
जिससे हमें प्यार होता है
वह तो हमारे लिए अनमोल
प्यार वह हीरा है
जिसकी चमक कभी कमजोर नहीं पड़ती
जितना घिसे और निखरे
प्यार मे कंजूसी नहीं
जिससे भी प्यार हो
उससे इजहार करें
उसे महसूस कराए
न कि वह घूट कर रह जाए
गुस्से ,नफरत और अंहकार को इसमें आड़े न आने दे
प्यार झुकना सिखाता है
किसी को झुकाना नहीं
हर दिल प्यार से भरा हो
तब सारा संसार ही अपना लगेगा
प्यार से ही तो संसार है

No comments:

Post a Comment