Tuesday, 5 March 2019

मैं देश नहीं झूकने दूंगा

कौन झूठ बोल रहा
कौन सच बौल रहा
इसमें गुमराह हो रहा हिन्दुस्तान
नेता राजनीति कर रहे
अपनी अपनी बात रख रहे
प्रमाण मांग रहे
सेना को क्यों मोहरा बनाया जा रहा
उनका मनोबल ऊंचा करना सबकी जिम्मेदारी
कितने मरे
मरे या नहीं
पेड़ गिरे
यह प्रंपच क्यों??
ढिंढोरा भी क्यों ??
पहली बार तो लड़ाई हो नहीं रही
हर बार मुंह की खाया
चाहे शासन किसी का भी हो
हम और तुम मे ऊलझना छोड़े
सेना को विवाद से दूर रखे
चुनाव प्रचार मे उनका जिक्र मत करें
सेना पर विश्वास करें
प्रधानमंत्री पर भरोसा रखे
हर प्रधानमंत्री देशभक्त ही रहा है
सबने जम कर प्रयास किया है
परिस्थितियाँ तो युद्ध की ही थी
साधन सीमित थे
आज मजबूत है
मीडिया का जमाना है
हर जगह जवाब दिया जा रहा है
पूरा विश्व देख भी रहा है
दूश्मन भी देख रहा है
संयम और एकता की दरकार है
युद्ध और सैनिकों का तमाशा नहीं
उनकी गोपनीयता रखनी है
देश एक है
और किसी को भी देश झुकाने की इजाजत नहीं है
प्रधानमंत्री के साथ सबको आना है
कहना है मन से
मैं देश नहीं झूकने दूंगा

No comments:

Post a Comment