खुशी आती है
दरवाजे से लौट जाती है
हम पलकें बिछाए इंतज़ार करते हैं
स्वागत की तैयारी करते हैं
तब तक वह गायब हो जाती है
बस कुछ झलक दिखला जाती है
हम तो रोकना चाहते हैं
वह है कि ठहरने का नाम नहीं लेती
पता नहीं कौन सा बदला ले रही है
आँख मिचौली का खेल बंद नहीं करती
हम इसको जी से चाहते हैं
यह हमसे ही जी चुराती
हम हमसफर बनाना चाहते हैं
यह बीच राह में ही छोड़ जाती
कितने जतन कर चुके
यह अपनी आदत से बाज नहीं आती
कैसे विश्वास करें इस पर
यह सदा किसी के पास नहीं रहती
पाला बदलती रहती है
आज यहाँ तो कल कहीं और
यह बड़ी घुमक्कड़ी है
कैसे इसे बांध कर रखें
अपना बना कर रखे
यही तो अब तक समझ न पाए
यह तो फितरत है इसकी
आती है तो हंसाती है
जाते समय जार जार रूलाती है
कुछ पल तो टिके
यही तो गुजारिश है इससे
हमें अपना बनाए
हमारे घर -बगिया को महकाए
हमारे साथ हँसे खिलखिलाएं
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Saturday, 9 March 2019
खुशी की फितरत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment