Thursday, 21 March 2019

Happy Holi

तीन रंगों से बना है अपना हिंदुस्तान
केसरिया है बलिदान का
हरा है समृद्धि का
सफेद है शांति का
जवान से
किसान से
धर्म से
जवान सीमा पर खून की होली खेल रहा
किसान अपने खून पसीने से खेत सींच रहा
धर्म कह रहा है शांति शांति
सब शांति से रहे
प्रेम की होली खेले
विद्वेष और घृणा का दहन करें
दोस्ती के रंग मे सराबोर हो
तिरंगा का रंग चमकता रहे
यह रंग ही तो हमारी एकता का
हमारी संस्कृति का
हमारे स्वाभिमान का
इसकी रंगत कभी फीकी न हो
बलिदान का रंग है यह
इनसे ही तो भारत है
हर भारतवासी अपना है
इस भावना का रंग सब पर चढ़े
तभी तो असली होली का आंनद है
  . . Happy Holi To All

No comments:

Post a Comment