Sunday, 14 April 2019

नाम है पप्पू

पप्पू ,गप्पू ,गब्बू ,बब्बू
यह नाम है कुछ लोगों के
दिया किसने ??
यह अपने ही लोगों द्वारा दिया गया
दिल से ,प्यार से
हंसकर ,मुस्कराकर
यह तो उन्होंने सोचा नहीं होगा
यह उनके बच्चों पर भारी पड़ जाएगा
पप्पू  है
पप्पू बना दिया
यह कहकर किसी की भी हंसी उड़ा लो
यह गुनाह हो गया
सब सर्तक हो जाय
अपने बच्चों को हंसी का पात्र न बनने दे
न स्वयं बोले
न दूसरों को बोलने दे
तुरंत विरोध करे

No comments:

Post a Comment