Saturday, 13 April 2019

सीता और राम

सीता एक स्वतंत्र व्यक्तित्व
कोई बंधन स्वीकार नहीं
अयोध्या मे रहना गंवारा नहीं
एक कुलवधू बनकर नहीं
सहचरी बनने को तैयार
कुटिया मे रहना
स्वावलंबी बनना
लक्ष्मण रेखा से बाहर आना
रावण के महल मे रहने से अस्वीकार
हनुमान के माध्यम से संदेश देना
रावण पर चढ़ाई करके ले जाय
अग्नि परीक्षा देना
सारे समाज को मुंहतोड़ जवाब देना
महल मे वापस आना
वनगमन करना
अब वापस अयोध्या आने से इन्कार करना
यह फैसला उनका था
उन्होंने राम का सहारा नहीं लिया
राम से वरदान नहीं मांगे
मजबूर नहीं किया
हर निर्णय उनका था
शिवधनुष उठाने वाली जानकी सुकुमार राजकुमारी नहीं
एक मजबूत नारी थी
विद्रोहिणी थी
समझौता स्वीकार नहीं था
पहली महिला थी जिसने परम्पराओं को तोड़ा
सीता अगर अड़ जाती
तब राम आदर्श राजा नहीं बनते
न मर्यादा पुरूषोत्तम कहलाते
वह भी कैकेयी की तरह हठ कर सकती थीं
पर यह उन्होंने किया नहीं
पर राजमहल मे रही भी नहीं
वनगमन किया पति के साथ
रावण के प्रलोभनों के आगे झुकी नहीं
आत्महत्या भी नहीं की
अयोध्या मे भी सर उठाकर और सम्मान के साथ प्रवेश किया
पर जब राम पर बन आई
तब वन को प्रस्थान कर लिया
लव -कुश की मां बनी
अयोध्या को भावी राजकुमार दिया
अपनी हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई
अपने असतित्व को कायम रखा
नारी की अस्मिता को बरकरार रखा
बिना बोले चुपचाप अपने हर कर्तव्य का पालन किया
राम तो सीता के बिना अधूरे थे
मूर्ति के साथ पूजा की
सीता को उसकी जरूरत नहीं पड़ी
उनके तो दिल मे राम का निवास था
वह तो मिथिला से चली थी
उसी समय से राम की हो गई थी
पग -पग पर साथ दिया था
सीता नहीं होती तब शायद राम आदर्श राजा भी नहीं होते

No comments:

Post a Comment