Wednesday, 12 June 2019

साथ चलने का मजा ही कुछ और है

बर्तन है तो खटकेगे ही
जहाँ चार लोग रहेंगे
वही तो आवाज आएगी
अकेले तो शांत ही रहेगा
जीवन तो लोगों से है
शांतता तो हिमालय की कंदराओं में ही संभव
पर वह जीवन भी इतना आसान नहीं
जंगली जानवर
पशु-पक्षियों की आवाज
किससे किससे भागते फिरेगे
सांसे भी धडकती रहती है
अकेला बर्तन ज्यादा कुछ नहीं कर सकता
उसे अपने साथियों की जरुरत रहती है
साथ में ही वह सार्थक बनता है
लोगों से कब तक भागा जाएगा
अपने बर्ताव मे परिवर्तन लाना है
घर है हिमालय की कंदरा नहीं
सबको साथ लेकर चलना है
सबके साथ चलना है
साथ चलने का मजा ही कुछ और है

No comments:

Post a Comment