Sunday, 16 June 2019

बाप तो बाप होता है Happy Father's Day

बाप तो बाप होता है
वह ईश्वर का वरदान होता है
उसका हाथ सर पर आसमान समान होता है
बच्चों के लिए बहुत खास होता है

बच्चे उसके जिगर के टुकड़े
जिनके लिए वह हमेशा तैयार
हर मुसीबत को स्वयं पर ले ले
हर कोशिश हर प्रयत्न
अपनी औकात से ज्यादा दे
वह बाप होता है

सब दुख दर्द सहे
किसी को भनक न लगे
वह अलाउद्दीन के चिराग समान होता है
हर वक्त हाजिर रहता है
वह अमूल्य सौगात है
वह घना पेड है
जिसकी शीतल छाया में
खुल कर सांस लेते हैं

सब कुछ स्वयं पर झेल ले
पहाड़ बन कर खडा रहे
घर की जिम्मेदारी उठाए
सबका बोझ अपने कंधों पर उठाए
अपने परिवार पर आंच न आने दे
वही तो बाप होता है

बाप बनना इतना आसान नहीं
सब कुछ लुटा कर भी प्रसन्न रहे
त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति
स्वयं के आंसू पी बच्चों के आंसू पोछने वाला
वह बाप होता है
अपनी इच्छाओं को कुर्बान करने वाला
वह जीवन आधार होता है
विधाता के बाद कोई है
तो वह बाप होता है
तभी तो मुश्किल घडी में जो शब्द निकलता है
वह बाप होता है
बाप तो बाप होता है
विधाता का वरदान होता है

No comments:

Post a Comment