Saturday, 29 June 2019

समाज को नजरअंदाज करो


तुमको जो अच्छा लगे
वह करो
जो पहनना हो पहनो
जहाँ घूमना हो घूमो
जिससे दोस्ती करना हो करो
जब उठना हो उठो
लोग क्या कहेंगे
इसकी परवाह नही
लोग तो कहते ही रहते हैं
न करो तब भी
करो तब भी
दूसरों के मामले में टांग अड़ाना
अपना जन्मसिद्ध अधिकार
कितना भी अच्छा हो
दुनिया की पुरानी आदत है
नजर गडाकर रखना
दूसरों के जीवन में दखलंदाजी
अपने गिरेबान में झांकने को फुर्सत नहीं
हाँ दूसरों पर यह कृपा अवश्य
इस समाज में रहना है
तब इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता
मेरी जिंदगी
मेरे मुताबिक
समाज के मुताबिक नहीं
अपने को इतना ऊपर उठाना है
ताकि यह सब फिजूल लगे
समाज को नजरअंदाज कर
अपना नजरिया बदलना है

No comments:

Post a Comment