Wednesday, 12 June 2019

युवराज सिंह एक नायाब खिलाड़ी

युवा दिलों पर राज करने वाले युवराज
रिटायरमेंट का निर्णय
क्रिकेट जगत का नायाब खिलाड़ी
अल्हड़पन और मस्ती से जिंदगी जीना
कैंसर जैसी बीमारी का डटकर सामना
क्रिकेट मे सबके छक्के छुडाने वाले युवराज
हमेशा याद रहेगे
वर्ल्ड कप का जिक्र होगा
तब तब तुम्हारा भी जिक्र
आगे की जिंदगी का जो भी सोचा है
वह पूरा हो
अपने बल्ले की तरह वहाँ भी परचम फहराए
क्रिकेट और कैंसर से तो बखूबी जूझ लिया
अब अगली जिंदगी की नई पारी खेलना है
रिटायर होने का  निर्णय तुम्हारा
फैंस भी तुम्हारे
इस फैसले में साथ
पर युवराज के योगदान को भारतीय दर्शक तो कभी नहीं भूलेगे

No comments:

Post a Comment