Thursday, 8 August 2019

वह माँ के साथ इंसान भी है

मां कभी गलत नहीं हो सकती
मां कभी नाराज नहीं हो सकती
मां कभी उल्टा जवाब नहीं दे सकती
माँ कभी जी भर कर देर तक सो नहीं सकती
मां कभी आलस नहीं कर सकती
मां कभी आराम नहीं कर सकती
यह मत भूलो
वह माँ तो है
साथ में इंसान भी है
केवल प्रेम देती रहे
अपनी ममता लुटाती रहे
समय से पहले उठती रहे
सबके नाश्ता - खाने का प्रबंध करती रहे
घर की देखभाल व्यवस्थित रूप से करती रहे
अपनी खुशियाँ सब पर न्योछावर करती रहे
बीमारी में भी काम करती रहे
यही अपेक्षा सबकी
तभी तो है वह सबकी प्यारी
यह तो अन्याय है
प्यार के नाम पर शोषण है
यह मत भूलो
वह माँ तो है
साथ में इंसान भी है

No comments:

Post a Comment