Sunday, 8 September 2019

नामुमकिन तो कुछ भी नहीं

चंदा मामा दूर के
पुआ पकावे पूर के
अब अकेले नहीं
अब हम भी पहुँच रहे हैं
संपर्क टूट भले ही गया हो
प्रयत्न जारी है
हो सकता है
फिर कायम हो जाय
हौसला है बुलंद
प्रधानमंत्री जी ने भी आफजाई की है
इसरो चीफ के साथ पूरा देश
जब एक सौ बीस करोड़ का साथ हो
तब नामुमकिन तो कुछ भी नहीं
आज नहीं तो कल
पहुंचेगे जरूर
झंडे पर चांद नहीं
चांद पर तिरंगा लहराएगा
तब सब कहेंगे
जयहिन्द ,जयहिन्द के वैज्ञानिक

No comments:

Post a Comment