Wednesday, 6 November 2019

वह माता है

समदंर कितना भी गहरा हो
विशाल हो
पर प्यास नहीं बुझा सकता
उसकी विशालता उसी तक
वह तो कुछ भी अपने में नहीं रखता
सब किनारे लगा देता है
नदी भले छोटी ही क्यों न हो
सूखने तक प्यास बुझाती है
सब कुछ अपने में समेट लेती है
वह माँ है
जीवनदायिनी है
संतान के लिए सब कुछ करना
यह कैसे कोई भूल सकता है
तब उसका स्थान भी लेना संभव नहीं

No comments:

Post a Comment