Sunday, 17 November 2019

पापा पहले आप बडे बनो

पापा आप हमसे दूर रहते थे
सब बच्चों को हम देखते थे
उनके पापा उन्हें घुमाने ले जाते थे
उनके लिए खिलौने लाते थे
कपडे खरिद कर देते थे
उनकी बातें सुनते थै
आप तो कुछ दिन के लिए आते थे
अपने में ही रहते थे
खाते पीते टी वी देखते और जाते
हम डर डर कर रहते
मम्मी को पैसा देते और जाते
आप कहते
तुम लोग के लिए दूर रहता हूँ
नौकरी है
पर आप तो मन से भी दूर  रहे
हम कभी आपके पास न  आ सके
न आपने आने दिया
एक डर की मजबूत रेखा खीच रखी थी
पर अब तो आप सेवानिवृत्त हो गए
नौकरी की मजबूरी नहीं
फिर भी आप खुश नहीं
वैसे ही
केवल अपने से मतलब
अपनी सुख सुविधा
अपना खाना पीना
मोबाइल में व्यस्त
कुछ हुआ तो नाराज
आपको ही मनाना पडता है
आप तो स्वार्थी है
आप हमारे लिए नहीं अपने लिए जीते हैं
जो मन आया करते हैं
नहीं तो जाने की धमकी देते हैं
आप क्या बच्चों के सामने उदाहरण प्रस्तुत करेंगे
पहले बाप बने
तब हक जताए

No comments:

Post a Comment