Monday, 2 December 2019

आज 2- 12 है दोबारा यह सब नहीं आते

जिंदगी एक ही बार मिलती है
जैसा जीना चाहो जी लो
मौत भी एक ही बार मिलती है
जैसा बुलाना चाहो
माता पिता भी एक ही जनम रहते हैं
जैसा व्यवहार करना चाहो
सहोदर भाई बहन भी एक ही बार
प्रेम करो या शत्रुता
बचपन भी एक ही बार मिलता है
जी भर कर खेल लो
युवावस्था भी एक बार ही आती है
मन अनुसार ऊंची उडान भरो
बुढापा भी एक ही बार आता है
जिंदादिली से जी लो
कब जाने कैसे
कब कोई बिछुड जाय
फिर लौट कर न आए यह सब दोबारा
सब एक ही जनम में
जिंदगी नहीं मिलती दोबारा

No comments:

Post a Comment