Monday, 2 December 2019

आज सोमवार है

आज सोमवार है
मेरे भोलेनाथ का वार है
भांग धतूरा चढाना है
घी के दीपक जलाना है
जलधारा अर्पित करना है
साथ मे धृत शहद और दूध
यह सब भोग लगाना है
स्मृति भावपूर्ण करना है
मनवांछित फल पाना है
शिव शक्ति का आशीर्वाद लेना है
नीलकंठ और जटाधारी
सर्पों को गले में
चंद्रमा को सर पर धारण करने वाले
भभूत देह पर मलने वाले
त्रिनेत्र धारी
सारी सृष्टि के संचालन का भार संभालने वाले
संहारकर्ता और तांडव करने वाले
भोले बाबा को नमन करना है
सबके सलामती की कामना करना है
मनवांछित फल प्राप्त करना है
स्वयं को भक्ति भाव से उनके चरणों में अर्पित करना है
हाथ जोड़ बस
ओम नम शिवांय
ओम नम शिवांय
मंत्र का जाप करना है
सब कुछ उन पर छोड़
निश्चिंत हो जाना है

No comments:

Post a Comment