Tuesday, 17 December 2019

जो है पास वही सबसे खास

सब कुछ मिले
यह जरूरी तो नहीं
जो मिला है
वह कम भी तो नहीं
कहीं कम कहीं ज्यादा
कहीं मीठा कहीं कडवा
कहीं खट्टा कहीं कसैला
पर जो भी मिला
वह अपना है
बहुमूल्य है
उस पर नाज हो
रोष नहीं
शांति हो अशांति नहीं
खुशी हो पीडा नहीं
संतुष्टि हो असंतोष नहीं
उसको संभालना है
उसका आदर करना है
क्योंकि जो हमारे पास है
वह कईयों के पास नहीं
ईश्वर का शुक्रिया अदा करना है
इतना कुछ दिया है
ऐसा तो नहीं कि
हम खाली हाथ है
बहुत कुछ हमारी झोली में है
झोली उतनी ही भरी
जितना हम उठा सकते है
सबको अपनी अपनी किस्मत
अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार
जो भी मिला है
उसे मन से स्वीकार करना है
निराशा के गर्त में गोते लगाने से
कुछ हासिल नहीं
जिंदगी नर्क हो जाएगी
जीना है तो
जो है पास
वही सबसे खास
उसी में रहो सदा आनंद

No comments:

Post a Comment