Sunday, 19 January 2020

बस ज्यादा नहीं

अपने पैरेन्टस का
माता पिता को कभी भी नजरअंदाज न करें
उनका सम्मान और दिल से प्यार करें
यह वे शख्स हैं
जिनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता
हर समय
हर परिस्थिति में जो खडा रहा है
और रहेगा
वे तो यही हैं
हर रिश्ता नया मोड़ लेता है
पर यह नहीं
यह न पुराना होता है
न नया
बस ममता से भरा होता है
निस्वार्थ
निस्संदेह बहुतेरे रिश्तों में आप है
पर तब भी यह तो अनमोल है
हर वक्त त्याग के लिए तत्पर
पहले भी
अब भी
आगे भी
आपको बनाने में पता नहीं
कितनी बार अपना मन मारा होगा
आपकी जिद के आगे झुक गए होगे
आपके तनाव को झेला होगा
आपका न चाहते हुए भी
समर्थन किया होगा
आपके गुस्से और नाराजगी को सहा होगा
हौले से मुस्करा कर
हर परिस्थिति में आपको धीरज रखने को कहा होगा
मन उनका भी विचलित हुआ होगा
पर जाहिर न किया होगा
हर घड़ी में डट कर खडे रहने वाले
इस संसार में आपको लाने वाले
का इतना हक तो बनता है
शुक्रिया और आभार
सम्मान और स्नेह
बहुत ज्यादा होगा

No comments:

Post a Comment