Monday, 6 January 2020

मरा हुआ आदमी

आदमी मरने के बाद
कुछ नहीं सोचता
कुछ नहीं कहता
कोई आवाज नहीं उठाता
निशब्द हो जाता है
कोई हलचल नहीं
निर्जीव हो जाता है
किसी का प्रतिकार नहीं करता
कुछ नहीं देखता
ऑखे पथरीली हो जाती है
शरीर में कोई स्पंदन नहीं
सुन्न पड जाता है
कभी गुस्सा नहीं आता
धमनियों में रक्त प्रवाह रूक जाता है
कभी दिल नहीं धड़कता
दिल की धड़कन ही बंद हो जाती है
अगर यह सब लक्षण
किसी जीवित में है
तब वह जिंदा लाश है
क्योंकि जब मर जाता है
तभी सब भावना मर जाती है

No comments:

Post a Comment