Thursday, 2 April 2020

जीना है तो घर में रहना है

जीना है तो घर में रहना है
करोना को बुलाना है तब घर से बाहर निकलना है
कोई नहीं चाहता इसे अपने पास बुलाना
सब चाहते हैं इससे दूरी बनाए रखना
सबको जीना है
तब कुछ वक्त अकेले बिताना है
आज अकेले रह लेंगे
तभी कल सबका साथ मयस्सर होगा
नहीं तो श्मशान में ही सबकी मुलाकात
यह विडंबना होने नहीं देना है
जीवन सुरक्षित रखना है
दूसरों का भी अपना भी
फिर हाथ मिला लेना
गले भी मिल लेना
घूम भी लेना
काम भी कर लेना
मौज मस्ती भी कर लेना
पर इस समय नहीं
यह समय वक्त काटना है
चुपचाप बैठना है
जीना है तो घर में रहना है

No comments:

Post a Comment