हम घर में बैठे परेशान
वे चल चल कर घर जाने के लिए परेशान
घर हमें काटने को दौड़ रहा है
उसी घर में सुकून पाने के लिए वे जा रहे हैं
हमें बाहर की हवा चाहिए
उन्हें अपना घर चाहिए
हमारे पास तो घर है
उनके पास तो इस समय वह भी मयस्सर नहीं
हम घर का खाना खाकर ऊब चुके
होटल और रेस्तरां की याद आ रही है
पिज्जा और बर्गर भी सपने में आ रहे हैं
वे घर का खाना खाने को तरस रहे हैं
कोई दो निवाला दे दे
इसका इंतजार कर रहे हैं
हम खा खाकर परेशान
वे भूख के मारे परेशान
हमें घर की चाय नहीं भाती
टपरी वाले की चाय का स्वाद नहीं आता
उन्हें चाय तो क्या
पानी भी मिल जाय वही बहुत
घर की और रोटी की कीमत
तब समझ आती है
जब बेघर होता है
भूखे मरता है
घर बनाना इतना आसान नहीं
दशकों लग जाते हैं
बसने में न जाने कितनी पीढियाँ
उजडने में वक्त भी नहीं लगता
जो लोग बेघर हो रहे हैं
उनकी पीड़ा का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता
तभी तो अपने सर पर गृहस्थी का बोझ उठाए चल रहे हैं
जितना समेट सकें वह समेट कर चल रहे हैं
बडी मेहनत से बनी बनाई गृहस्थी को उजाड़ कर चल रहे हैं
हम घर में बैठे परेशान
वे चल चल कर घर जाने के लिए परेशान
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Thursday, 21 May 2020
हम घर में बैठे परेशान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment